अजनी में आटोमैटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन का हुआ शुभारम्भ

0
411

नागपुर।सीआरएमएस नागपुर मण्डल की अजनी जनरल शाखा के द्वारा आटोमैटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन लगाने का कार्य जारी है, जिसके तहत 17 सितंबर को (01) (अब तक कुल 15) सेनेटाइजर मशीन लगाई गई, जिसमें, सी/डब्ल्यू विभाग के बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र (बीटीसी) अजनी में आटोमैटिक हैंड सेनेटाइजर मशीन का शुभारम्भ नीरज कालकर, राहुलदेव राही (बीटीसी) प्रशिक्षक के करकमलों द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम हमारे मार्गदर्शक संघ के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष बंडू रंधईं व मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह एवम शाखा अध्यक्ष दुर्गा सिंग की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम संघ के युवा मंच जोनल उपाध्यक्ष  राजेश आर रावत, संयुक्त महामंत्री रोज डिक्रूज, शाखा युवा उपाध्यक्ष सलमान खान, शिव मल्लू, वैशाली पराते, प्रशासनिक शाखा के युवा उपाध्यक्ष आशीष साल्वे एवम अजनी जनरल व संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की उपस्तिथि में संपन्न हुआ।

SHARE

Leave a Reply