जबलपुर। एनएफआईआर के कार्यकारी अध्यक्ष, डब्ल्यूसीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ.आर.पी.भटनागर के पदचिन्हों पर चलते हुए मजदूर संघ के कार्यकर्ता दिनोंदिन रेलकर्मियों की सेवा करते इतिहास लिखते जा रहे हैं। इसी तरह संघ के जबलपुर मंडल के सचिव डी.पी.अग्रवाल ने पांच नवंबर को ऐसा इतिहास लिखा कि डब्ल्यूसीआरएमएस और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए नजीर बन गए हैं, जिनकी सभी भूरि-भूरि प्रशंसा करते फिर रहे हैं।
गौरतलब हो कि पांच नवंबर को जबलपुर में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट मैनेजिंग कमेटी चुनाव में डब्ल्यूसीआरएमएस के जबलपुर मंडल के तेजतर्रार तथा संघ के प्रति सच्ची कर्तव्यनिष्ठता व पदाधिकारियों की निःस्वार्थ रेलकर्मियों की सेवाभावना के चलते एक सचिव पद, एक कोषाध्यक्ष, सात कमैनेजिंग कमेटी के सदस्य पद पर कोई डब्ल्यूसीआरएमएस के सामने खड़े ही नहीं हुआ। मात्र तिरंगा ही फहराया । इस खुशी के अवसर पर संध सचिव डी.पी. अग्रवाल ने कहा कि कोई नहीं डब्ल्यूसीआरएमएस के टक्कर में।
इस ऐतिहासिक जीत में संघ अध्यक्ष डॉ.भटनागर, महामंत्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष एस.एन.शुक्ला के आशिर्वाद तथा ब्रांच सचिव आरए सिंह, डीएनयादव, सतीश कुमार, एसआरबावली, केपी मीना, रोशन सिंह यादव हर्ष वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।