महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की धूमधाम से मनायी गयी जयंती

0
541

नागपुर। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ प्रशासनिक शाखा नागपुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती शाखा द्वारा मनाई गई एवं भारत की बेटी हाथरस मृतक बेटी के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बंडू रंधई, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, मंडल सचिव जी एम शर्मा, मंडल संगठक सी पी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सीआरएमएस प्रशासनिक शाखा अध्यक्ष अभिजीत, शाखा सचिव वाईडब्ल्यू गोपाल एवं शाखा के अन्य पदाधिकारी बब्बू ऋ दावन, शिवाजी बारस्कर, एकनाथ लौंडासे, दिनेश धनवतें, सागर सव्वालखे, मिलिंद शिवनकर, विनोद रामटेके (ट्रैकमैन यूनियन कोषाध्यक्ष) एवं आदि मान्यवर कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

SHARE

Leave a Reply