ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम आमला में संपन्न

0
283

आमला। जैन कल्याण संघर्ष समिति आमला द्वारा जिला स्तरीय ब्लड डोनेशन का सफल आयोजन पिछले दिनों संपन्न हुआ। इस कार्यक्रममें विशेष सहयोग सीआरएमएस का रहा, जिसके माध्यम से आने वाले सभी लोगों को जहां मास्क बांटे गये,वहीं हाथ सेनेटाइज करने के साथ ही सभी का टंप्रेचर मापने के बाद ही कार्यक्रममें शामिल होने दिया गया। इस अवसर पर संघ के आमला शाखा के सचिव सतीश मीना ने संघ के उन सभी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया, जिनके कारण यह सराहनीय कार्यक्रम सफलता के साथ संपन्न हुआ। आगे भी ऐसे ही इन सबका सहयोग मिलता रहेगा, ऐसी उम्मीद जतायी।

SHARE

Leave a Reply