WCRMS जबलपुर मंडल की तरफ से प्रतिदिन वितरित किया जा रहा है लोगों को खाने का पैकेट

0
243

दिनांक 20/04/2020 को मजदूर मसीहा डॉ. आर पी भटनागर के मार्गनिर्देशन में कोरोना जैसी वैशविक महामारी में मजबूर ,बेसहारा लोगो को प्रतिदिन WCRMS जबलपुर मंडल के कटनी में साई सेवा समिति के साथ मिलकर 450 लोगों को खाने के पैकेट का वितरण किया जा रहा है एवं जरूरतमंद लोगों को राशन का पैकेट भी प्रदान किया जा रहा है जिसमें 5 किलो आटा,3 किलो चावल,1 किलो दाल,1 लिटर तेल,एक किलो नमक,हल्दी,धनिया,मसाले, बिस्किट आदि के पैकेट का वितरण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी के सभी सफ़ाई कर्मी, एवं स्टेशन के बाहर उपस्थित बेसहारा लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए गए, इस दौरान श्री एस एन शुक्ला मंडल अध्यक्ष,श्री के सी रजक जी कटनी मुख्य शाखा अध्यक्ष, श्री वीके शर्मा जी, श्री संजय दुबे जी,अशोक पाठक जी, पुष्पेन्द्र शर्मा, एजाज़ खान, महेंद्र (कै.वे.), अनूप तिवारी, अवनीश दुबे, पंकज शुक्ला, नीरज चंद्रा, उमेश चौबे आदि की उपस्थिति रहें।

🔅सामाजिक दूरी रखे,हाथ को बार बार धोये,मास्क पहने कोरोना के कोई लक्षण होने पर डॉ. को दिखाएं🔅

SHARE

Leave a Reply