श्रम कानून में परिवर्तन के विरोध में हबीबगंज में विरोध प्रदर्शन

0
229

भोपाल। एनएफआईआर के आव्हान पर 3 जुलाई को वे से रे म संघ लोको लाइन शाखा भोपाल द्वारा शाखा सचिव के एन गुप्त,पी पी मौर्या, आलोक शर्मा, राहुल सिंह, रोमेश चौबे द्वारा डी ए रोकने व श्रम कानूनों में परिवर्तन के विरोध में सी/डब्ल्यू एवं ईटीएल डिपो हबीबगंज में विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी गईं एवं कुछ समस्याओं का निराकरण भी तुरंत संबंधित अधिकारी से बात कर किया गया। साथ ही कर्मचारियों को मास्क वितरण भी किया गया। ऐसी जानकारी डब्ल्यूसीआरएमएस के मंडल मीडिया प्रभारी रोमेश चौबे ने दी।

SHARE

Leave a Reply