चेतना सप्ताह के अंतर्गत मनाई गई गांधी जयंती

0
534

विदिशा। चेतना सप्ताह के अंतर्गत 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ विदिशा शाखा अध्यक्ष आर के सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू जी के आदर्शों को बताया गया एवं सत्य एवं अहिंसा के बताये मार्ग पर चलने को कहा गया। इस अवसर पर भोपाल मंडल सहायक मंडल सचिव बी एस मीना, विदिशा शाखा उपाध्यक्ष एच के गुप्ता, सह-सचिव रामरूप मीना, कार्यकारणी सदस्य विदिशा शाखा एवं वेसेरेम संघ के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।   

SHARE

Leave a Reply