दीवार गिरने से रेलवे कर्मचारी घायल – संघ मंडलाध्यक्ष ने चिरायु अस्पताल में कराया रेफर

0
384

बीना। बीते दिनों हुए एक हादसे में आईओडव्ल्यू के कर्मचारी अजय के ऊपर कार्य करते समय दीवार गिर गई, जिसमें वह घायल हो गए। इस पर बीना के कर्मियोंनेमंगला एक्सप्रेस से उन्हें भोपाल भिजवाया। वहां पर डब्ल्यूसीआरएमएस के मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय ट्रेन सेपहुंचकर अटेंड किया और रेलवे अस्पताल से चिरायु अस्पताल रेफर कराया। इस पर सभी ने राजेश पांडेय का आभार जताया।

SHARE

Leave a Reply