जबलपुर। सीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ. आर.पी.भटनागर की प्रेरणा,अशोक शर्मा के मार्गदर्शन,एस एन शुक्ला तथा डी पी अग्रवाल के अथक प्रयासों से जबलपुर मंडल में 25 जून को दमोह स्टेशन, सिग्नल डिपो, टीआरडी डिपो, टेलीकॉम डिपो, आईओडब्ल्यू डिपो, एसएसई पी डब्ल्यूईवाई इस्ट एंड वेस्ट ऑफिस, एडीईएन ऑफिस, रिजर्वेशन बुकिंग ऑफिस, ऑपरेटिंग स्टॉफ, सी/डब्ल्यू आदि सभी विभागों में सभी कर्मचारियों को आयुष द्वारा बनाए गए त्रिकुट काढ़ा का वितरण किया गया। साथ ही साथ मास्क,सेनेटाइजर, अर्सेनिक एल्बम 30 होम्योपैथी दवाई भी वितरित किया गया। इस दौरान सभी कर्मचारियों को कोबिड-19 से बचाव के बारे में भी जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, एसएसई सिग्नल मुकेश गुप्ता, दमोह ब्रांच अध्यक्ष वीके शर्मा, सचिव खिलान सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष एससी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला, पुष्पेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश हज़ारी, कन्हइया श्रीवास्तव, कमलेश, भूपति आदि सभी पदाधिकारी व अधिकारीगण उपस्थित थे।