स्वचलित हैंड सेनेटाइजर मशीन लगाई गई

0
300

अजनी। सीआरएमएस विद्युत शाखा अजनी के द्वारा विद्युत लोको शेड अजनी में स्वचलित हैंड सेनेटाइजर मशीन मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, मण्डल सचिव जीएम शर्मा के नेतृत्व में पिछले दिनों लगाई गई। उक्त कार्यक्रम में संघ के निम्न पदाधिकारियों व विघुत शाखा के सचिव बंसमनी शुक्ला, सीआरएमएस अजनी जनरल शाखा के अध्यक्ष दुर्गा सिंह तथा संघ के कई कार्यकर्ताओं का समावेश रहा।

SHARE

Leave a Reply