रेलवे यूनियन ख़बरे सरकार के खिलाफ बीना स्टेशन पर हुआ विरोध प्रदर्शन By CRMS Meidacell - 0 216 Share on Facebook Tweet on Twitter बीना। भारत सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं कर्मचारियों के डीए फ्रिज किए जाने के विरोध में बीना स्टेशन पर एनएफआईआर के आव्हान और डब्ल्यूसीआरएमएस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें भारी संख्या में रेल साथी उपस्थिति रहे।