आदरणीय डॉ.आर.पी भटनागर अध्यक्ष वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के आदेशानुसार वैश्विक महामारी करोना से प्रभावित हुए दैनिक दिहाड़ी मज़दूर एवं अन्य असहाय लोगों की सहायता के लिए शाखा सवाई माधोपुर के सक्रिय कार्यकर्ता श्री पिंटू मीणा एवं पदाधिकारी श्री राजेश मीणा एवं उनके साथियों द्वारा असहाय लोगों की मदद के लिए सामने आए। रोटी बैंक नामक ग्रुप बनाकर सवाई माधोपुर में प्रतिदिन दोनों वक्त स्वयं खाना तैयार करके 50 से 100 पैकेट आवश्यकतानुसार प्रतिदिन क्षेत्रीय पुलिस की मदद लेकर असहाय लोगों की मदद की जा रही है। यह कार्य देश में प्रथम लॉक डाउन होने के पश्चात लगातार जारी है। श्री पिंटू मीना का कहना है कि जब तक असहाय लोगों के लिए इसकी आवश्यकता रहेगी मैं इस कार्य को लगातार करता रहूंगा। रोटी बैंक ग्रुप में वेस्ट सेंट्रल रेल मज़दूर संघ के अन्य कार्यकर्ता भी सहयोग प्रदान कर रहे।