WCRMS कोटा मंडल की तरफ से प्रतिदिन वितरित किया जा रहा 70 किग्रा. आटा

0
479

कोटा- कोरोना महामारी घोषित होने के बाद से WCRMS अध्यक्ष डॉ.आर.पी भटनागर जी के निर्देश पर रोज प्रतिदिन अलग अलग स्थानों पर मदद स्वरुप कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तरह वेस्ट सेंट्रल रेलवे मज़दूर संघ कोटा मंडल के मुख्याके कार्याकारिणी सदस्य एवं राजधानी लोको पायलट श्री सत्यनारायण जी २५ मार्च से ही गरीब और असहाय लोगों को चाय एवं राशन सामग्री वितरित करते चले आरहे है।

जानकारी के अनुशार श्री सत्यनारायण जी प्रतिदिन कोटा स्टेशन क्षेत्र डाक बंगला स्कूल में करीब 200 लोगों को सुबह-शाम चाय के अलावा, आटा, दाल, चावल, हल्दी-मिर्च और मसाला आदि का वितरण करते चले आ रहे हैं। इसी के साथ खाना पकाने के लिए उपले भी वितरित करते हैं। ख़ास बात ये है की इस कार्य को श्री सत्यनारायण जी स्वयं अंजाम देते हैं। लॉक डाउन की दिक्कतों के बावजूद अपनी गाडी में प्रतिदिन सुबह-शाम राशन सामग्री लाकर वितरित करते हैं।

राशन वितरित करने का सिलसिला 10 किलोग्राम आटे से शुरू हुआ था, जो आज 70 किलोग्राम वितरित करने तक पहुंच गया है। ऐसी जानकारी संघ कोटा मंडल के अध्यक्ष श्री जी.पी यादव ने दी।

SHARE

Leave a Reply