भोपाल | WCRMS के अध्यक्ष डॉ. आर.पी भटनागर जी के आशिर्वाद एवं महामंत्री अशोक शर्मा जी के दिशा-निर्देश व उपाध्यक्ष श्री अमित भटनागर के सुझाव से WCRMS भोपाल मंडल के अध्यक्ष राजेश पांडेय जी के द्वारा १२ वे दिन स्टेशन के प्लेटफार्म नं.6, ईरानी डेरे, आमला संगम टॉकीज, पटेल नगर सब्जी मंडी आदि स्थानों पर सफाई कर्मियों के घर-घर जाकर खाना और कपडे का वितरण किया गया।