मंडल रेल प्रबंधक ने कटनी स्टेशन पर दी कोरोना वायरस से बचने की जानकारी

0
176

दिनांक 10/4/2020 को मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय विश्वास जी का आगमन कटनी स्टेशन पर हुआ जिनसे मुलाकात करके कोरोना जैसी घातक बीमारी जिसमें सभी लोगों को सोशल दूरी बनाकर इस बीमारी से लड़ने के बारे में कहा जा रहा है लेकिन हमारा रेल कर्मचारी इस आपदा में भी इस देश की रेल को चलाने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय से सभी कर्मचारी स्टेशन मास्टर कांटे वाले सिग्नल के कर्मचारी ट्रैकमैन ,शेड के कर्मचारी, ड्राइवर, गार्ड, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी आदि सभी कर्मचारी को कोरोना जैसी घातक बीमारी के बचाव लिए आवश्यक उपाय जैसे मास्क,सेनेटाइजर, और मुख्य रूप से सामाजिक दूरी का ध्यान दिया जाए।सिग्नल कर्मचारियों को जो कार्य का टारगेट दिया गया है उसको रोका जाए,ड्राइवर गार्ड को सुरक्षा किट की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय।ट्रैकमैन स्टाफ को हैंड ग्लब्स दिया जाए और सभी रेल कर्मचारियों का कार्य पर आते जाते।समय शरीर का तापमान लिया जाय,कार्य पर आते जाते समय पुलिस प्रशासन द्वारा अनावश्यक परेशान न किया जाय जैसे बिभिन्न मुद्दे पर बात की गई।मंडल रेल प्रबंधक ने सभी मूद्दो को ध्यान से सुना और कहा कि किसी समान की कमी नही है ।ट्रैकमैन को गलब्स देने के लिए ADEN महोदय को निर्देश दिया।कटनी SP से तुरंत मोबाइल पर बात किया।सभी कर्मचारियों को सेने टीजर देने की बात कही।इस अवसर पर के सी रजक अध्यक्ष कटनी शाखा, वी के शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष की उपस्थिति रही।

SHARE

Leave a Reply