जगजीवन राम अस्पताल को दो वाटर डिस्पेंसर किया दान

0
403

मुंबई। सीआरएमएस एक राष्ट्रवादी संगठन है, जो सिर्फ और सिर्फ रेल कामगारों की भलाई किस प्रकार हो यह देखते हुए सालों से इन सबकी सेवा में कार्यरत है। इसी तरह पिछले दिनों सीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद भटनागर जी के आदेश पर मुंबई मंडल अध्यक्ष श्री विवेक शिशोदिया, मंडल मंत्री श्री संजीव कुमार दुबे, मंडल श्री अनिल कुमार दुबे, मंडल समन्यवक श्री राकेश श्रीवास ने आपस में जगजीवन राम अस्पताल मुंबई सेंट्रल में उपलब्ध सुविधा और पानी की किल्लत पर बातचीत किया। ज्ञात हो कि जगजीवन राम अस्पताल मुंबई सेंट्रल में पीने के लिये गर्म पानी कोरोना के सस्पेक्टेड और पॉजिटिव मरीजों को नहीं मिल रहा था। ऐसे में सीआरएमएस मुंबई मंडल आगे आकर अपने उन सभी साथियों की समस्याओं को देखते हुए एक निर्णय लिया कि जगजीवन राम अस्पताल में गर्म पानी के लिये दो वाटर डिस्पेंसर दान करेगी। इसी के तहत 26 मई को सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने जगजीवन राम अस्पताल के डॉक्टर शंकर दयाल को 2 गर्म पानी का वाटर डिस्पेंसर दान किया। इतना ही नहीं वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ को भी दो वाटर डिस्पेंसर दान करने के लिये प्रोत्साहित किया और उनसे भी दो और वाटर डिस्पेंसर जगजीवन राम अस्पताल मुंबई सेंट्रल में डॉक्टर शंकर दयाल को दान दिलवाया। इस नेक कार्य के पूर्ण होने पर मुंबई मंडल की टीम को गर्म पानी का वाटर डिस्पेंसर जगजीवन राम अस्पताल को दान करने पर अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी ने मुबारकबाद दिया।

पॉजिटिव पेशेंट को काढ़ा और हल्दी दूध

आपको बताते चलें कि सीआरएमएस द्वारा कोरोना के सस्पेक्टेड और पॉजिटिव पेशेंट के लिये आयुष मंत्रालय द्वारा जारी किया गया काढ़ा और हल्दी दूध जगजीवन राम अस्पताल में सप्लाय किया जा रहा है।

SHARE

Leave a Reply