सतना। डब्ल्यूसीआरएमएस की सतना मुख्य शाखा के अध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता में २५ अगस्त को युवा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा विंग का गठन किया गया। नीरज राज को अध्यक्ष एवं ए.के. गुलसन गुड्स गार्ड को सचिव पद पर चयन किया गया। इसके अलावा कार्यकारी अध्यक्ष पद पर अमित कुमार पांडेय एवं संगठन सचिव पद के लिए लल्लन कुमार को चुना गया। डब्ल्यूसीआरएमएस के अध्यक्ष और एनएफआईआर के कार्याध्यक्ष ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक होकर अपने हितों की और अपने रेलकर्मी भाइयों के हितों की रक्षा करें, संगठन को और अधिक मजबूत बनाएं।