CRMS-LTT शाखा के अध्यक्ष एवं HQ-WCM श्री आमीर खान अपनी शाखा के जांबाज तथा कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी निभानेवाले कर्मठ सक्रिय साथियों के साथ मानवता की मिसाल पेश करते हुए प्रतिदिन रात्रि के समय LTT मे उपस्थित सभी भाईयों को भोजन का पैकेट बाँटते हैं।
इसी मानवता रूपी कार्य के दौरान दिनांक 16/04/2020 को श्री आमीर खान ने हेल्थ यूनिट, कुर्ला की डॉक्टर श्रीमती भानुमती मैडम के साथ Arsenicum Album 30 के बारे मे विचार विमर्श करके रेलवे कॉलोनी, कुर्ला के रहिवासियों को उपरोक्त दवाएं बाटें