WCRMS की तरफ से कटनी-जबलपुर में जरूरतमंदों को वितरित किया गया भोजन

0
223

आज कोरोना बीमारी वैशविक महामारी बन गई है, बड़े-बड़े विकसित देश भी इस महामारी से लडने में दिन-रात एक कर दिए हैं लेकिन सारे प्रयास अभी तक कोविड-19 के सामने कम पड़ रहे हैं। इस परिस्थिति में लोंगो के जीवन को बचाने के लिए अपने और अपने परिवार की परवाह किये बिना दिन-रात मानवता की सेवा कर रहें हैं लोगों को WCRMS उनके इस सेवा को कोटि-कोटि प्रणाम करता है।

डॉ आर पी भटनागर के मार्गनिर्देशन में WCRMS जबलपुर मंडल में कटनी और जबलपुर में जरूरतमंद, बेसहारा लोगो को भोजन बाटने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य साई सेवा समिति के सहयोग से निरंतर जारी है। दिनाँक 21/04/2020 को कटनी हेल्थ इंस्पेक्टर के अधीनस्थ सभी सफाई कर्मचारी को भोजन का पैकेट वितरण किया गया। इस अवसर पर एस.एन शुक्ल मंडल अध्यक्ष, अशोक पाठक, एजाज़ खान, के.सी रजक, अनुज सोनी, अनूप तिवारी, पुष्पेंद्र शर्मा आदि की उपस्थिति रही

SHARE

Leave a Reply