भोपाल। डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस. के अध्यक्ष डॉ. आर.पी. भटनागर जी के दिशा निर्देश पर कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में भी रेल कर्मियों के प्रति सेवाभाव में कार्यकर्ताओं का गजब का जजबा दिखा। इसी के तहत पिछले दिनों भोपाल शाखा की तरफ व संघ के मण्डल सचिव श्री आर.के. यादव जी एवं मंडल कोषाध्यक्ष श्री भूमेश माथुर जी के करकमलों द्वारा लॉबी को लगातार सेनेटाइज करने हेतु स्वचालित सेनेटाइजर मशीन लोको फोरमैन श्री अरविंद वर्मा जी को भेंट की गई। इस अवसर पर अशोक दुबे, श्री संजय कैचे, श्री वकील सिंह, श्री संतोष चतुर्वेदी, श्री अमरेश सिंह के अलाव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।