पोस्टकार्ड पखवाड़े में कर्मचारियों की सुनी गईं समस्याएं

0
237

इटारसी। डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस. की तरफ से एक जून से १५ जून तक पोस्टकार्ड पखवाड़ा मनाया जा रहा है। ऐसी जानकारी देते हुए संघ के मंडल मीडिया प्रवक्ता रोमेश चौबे ने बताया कि इसके अन्तर्गत पिछले दिनों संघ की इटारसी शाखाओं द्वारा मंडल सचिव आर के यादव और कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर की उपस्थिति में कई कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया। साथ ही पोस्टकार्ड भरवाए गए। इस अवसर पर भगवती वर्मा, सरताज हुसैन, संतोष चतुर्वेदी, वकील सिंह आदि उपस्थित थे

SHARE

Leave a Reply