सागर। केंद्र सरकार द्वारा रेलवे कर्मचारियों के डीए/डीआर फ्रीड किए जाने के विरोध में एनएफआईआर/ डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस. की तरफ से पोस्ट कार्ड अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह 10 जून को एसएसई/वर्कशाप सागर में पोस्ट कार्ड अभियान चलाकर कर्मचारियों को जागरूक किया गया। इसके तहत प्रधानमंत्री जी के नाम पोस्ट कार्ड लिख कर रोके हुए रेल कर्मचारियों के डीए/डीआर के आदेश को निरस्त कर भुगतान कराने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम में डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस. सागर के सचिव डॉ. मु. शमशाद,सक्रिय सदस्य मो. साहिल, बृजेश कुमार,धर्मेंद्र साहू, शेख शहीद, लक्ष्मण, व महिला विंग की श्रीमती ऊषा बाई, श्रीमती चंद्रावती समेत वर्कशॉप के अनेक कर्मचारीगण शामिल थे।