CRMS मुंबई मंडल ने रेलवे अस्पतालों में होमियोपैथिक दवाएं पहुचाने के लिए कसी कमर

0
196

हर वक्त, हर पल, सबके साथ, CRMS की टीम देगी कोरोना को मात
CPO(IR), मध्य रेल द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देश के संबंध मे पत्र जारी किया गया कि होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम 30C सभी रेलवे अस्पताल में उपलब्ध कराकर सभी स्टाफ को दिया जाए।
इसके तुरंत बाद 🇮🇳CRMS के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ए. के. चांगरानी एवं मुम्बई मंडल की पूरी टीम मंडल अध्यक्ष श्री विवेक शिशोदिया जी, मंडल सचिव श्री अनिल दूबे जी, श्री एस के दूबे जी ने मंडल रेल्वे हॉस्पिटल, कल्याण के होमियोपैथिक डॉक्टर डॉ धीरज दूबे जी से बात कर पहले 450 शीशी दवा कल्याण के स्टाफ को दी गई। डॉ धीरज दूबे जी ने स्वयं घाटकोपर से और अधिक दवा तथा 2500 शीशीयाँ उपलब्ध कराई जिसे 🇮🇳मण्डल सचिव श्री अनिल दूबे जी ने संयुक्त रूप से श्री रमेश अहिरे एवं श्री एस. के. श्रीवास्तव के सहयोग से कल्याण तथा श्री डेविड एन. और उनकी टीम द्वारा रेलवे हॉस्पिटल भायखला में होम्योपैथिक डॉ श्री लक्ष्मण शर्मा जी के पास भिजवाया।
कल्याण रेलवे अस्पताल मे दवा की पैकिंग कराने में डॉ धीरज दूबे जी के पूरे दो दिनों तक साथ रहकर CRMS SBF कमेटी के सदस्य व लोको रनिंग शाखा के कोषाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह बिष्ट जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा उनके साथ श्री राजेन्द्र सैनी एवं रंजीत ने भरपूर सहयोग दिया ताकि दवा को शीशियों में पैक कराकर सभी कर्मचारियों तक जल्द से जल्द पहुचाई जा सके।
🇮🇳 🇮🇳 यह सारा कार्य 🇮🇳CRMS के अध्यक्ष डॉ आर पी भटनागर जी, महामंत्री श्री प्रवीण बाजपेयी जी व कार्यकारी अध्यक्ष श्री ए के चांगरानी जी के मार्गदर्शन में किया जा रहा है ।। 🇮🇳 🇮🇳

SHARE

Leave a Reply