आमला | कोरोना से बचाव के लिए WHO हो या भारत सरकार का स्वास्थ्य कल्याण विभाग सभी की तरफ से मास्क धारण करने को नितांत आवशयक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन्हीं सब बातों को देखते हुए CRMS के अध्यक्ष डॉ आर.पी भटनागर जी के निर्देशों का पालन करते हुए संघ के आमला सचिव श्री सतीश मीणा की तरफ से स्टेशन पर मास्क की श्रृंखला का आयोजन किया गया है। यहां रखे हुए मास्क को स्टेशन के आने-जाने वाले कर्मचारी गण अपनी स्वेच्छानुसार इसे लेकर धारण कर सकते हैं। मास्क के प्रति संघ द्वारा उठाये गए इस कदम को रेलवे कर्मचारि सराहना कर रहे हैं। इस कदम को सफल बनाने में संघ के स्थानीय पदाधिकारियों का विशेष सहयोग बताया गया है।