भुसावल। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की जनरल ब्रांच भुसावल द्वारा १५ अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रमसंपन्न हुआ। वृक्षारोपण का यह शुभ कार्य संघ के मंडल अध्यक्ष वी. के.समाधिया, एस.बी.पाटील, एस. के.दुबे, एम.एस.तोमर, दीपक शर्मा, गुप्ता, रैकवार, नंद किशोर उपाध्याय, नंद किशोर, राजपूत, एस एस चौधरी, रावत (ऑल इंडिया एससी/एसटी एसोशिएसन) आदि की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।