गुना स्टेशन पर त्रिकूट काढ़ा का हुआ वितरण

0
350

गुना। कोरोना वायरस की कड़ी को तोडऩा ही इससे निजात पाना है। इन्हीं सब बातों को देखते हुए डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस.गुना की दोनों शाखाओं की तरफ से त्रिकूट काढ़ा का वितरण किया गया, जो कि इस महामारी में वायरस से लडऩे के लिए बहुत ही यह कारगर है। इस मौके पर रेलवे अधिकारी डीन के.के. निगम,राहुल जारेडा, स्टेशन प्रबन्धक आर.एस. मीना आदि अधिकारियों ने कर्मचारियों को त्रिकूट काढ़ा के फायदे तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के तरीके से अवगत भी कराया।

यह जानकारी देते हुए डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस.के मीडिया प्रवक्ता रोमेश चौबे ने बताया कि 30 मई को संघ के गुना की दोनों शाखाओं द्वारा राज्य शासन आयुष विभाग के सहयोग से रेलवे के समस्त विभाग के फ्रंट लाइन कोरोना वारियर गुना स्टेशन पर 250+ रेल कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ त्रिकूट औषधीय काढ़ा बाटा गया। इस अवसर पर संघ के वी.पी. सिंह, गोकुल प्रसाद, डी.डी. टिकारिया, हुकम सिंह, पूरन सिंह, मंडलेकर, डी.डी.श्रीवास्तव, एन.सी.मीना, श्याम भावसार, महेश गुप्ता, सौरभ शर्मा, दिनेश, परमार जी सहित दोनों शाखाओं के समस्त पदाधिकारी, यूथ एवम महिला विंग के सदस्य सहित राज्य प्रशासन की तरफ से आयुष विभाग के डॉ. शारदा मिश्रा, डॉ. अंकित अग्रवाल, सोनू रघुवंशी, अशोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

SHARE

Leave a Reply