कल्याण। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को 74 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सीआरएमएस-कल्याण समन्वय समिति की ओर से मंडल रेल अस्पताल, कल्याण के मरीजों को फल वितरित किया गया। यह कार्यक्रम सीएमएस शशांक मेहरोत्रा, मंडल अध्यक्ष विवेक शिशौदिया, मंडल सचिव अनिल दुबे, मंडल समन्वयक राकेश श्रीवास, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य श्री वाय. पी. शर्मा एवं श्री मतलूब सिद्दीकी, एचक्यूएसबीएफ सदस्य गोपाल सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, कल्याण मेन शाखा के गुजरै, कृष्णानंदन, अशोक सहित माननीय सक्रिय सदस्यों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।