कल्याण। सीआरएमएस अध्यक्ष डॉ.आर.पी.भटनागर के दिशानिर्देशानुसार रनिंग स्टॉफ ब्रांच कल्याण की तरफ से दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और स्व. प्रधानमंत्री लाल बहादुर शाी जी का जन्मदिवस कार्यक्रम ३.३० बजे के करीब धूमधाम के साथ शोसल डिस्टेंसिंग के मापदंड को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। कार्यक्रमकी शुरुआत संघ के मुंबईमंडल अध्यक्ष विवेक शिशोदिया ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर कैंडल जलाते हुए की। साथ में सहायक जनरल सिक्रेटरीसुनील बेंडाले,मुरलीधर शर्मा, वाइस प्रेसीडेंट एलआरएसबी गजेंद्र सिंह, चीफ ब्रांच प्रेसीडेंट राजेंद्र गुजरे,एचक्यूडब्ल्यूसीएम पानसरे, असिस्टेंट सिक्रेटरी टीआरएसबी सुमन सौरभ, एचक्यूडब्ल्यूसीएम मतलूब सिद्दीकी, एलआरएसबी वाइस प्रेसीडेंट सुरेंद्र शर्मा, एलआरएसबी ब्रांच आर्गनाइजर रमेश सोनी, मंडल कोऑर्डीनेटर राकेश श्रीवाश, एचक्यूडब्ल्यूसीएम प्रताप पाटिल, एलआरएसबी कोषाध्यक्ष जीएस बिष्ट, युवा मंच मंडल प्रेसीडेंट कृष्णानंदन प्रसाद और कल्याण मेन,कल्याण ओपेन लाइन, लोको रनिंग,ट्रॉफिक रनिंग, शेड ब्रांच, वाशिंद ब्रांच आदि के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण कार्यक्रमके दौरान मौजूद रहे।