मीटिंग का किया गया आयोजन

0
382

पाचोरा। सीआरएमएस के पाचोरा ब्रांच की तरफ से 28 अगस्त को मीटिंग का आयोजन किया गया था। इस दौरान कजगॉव और नागरदेवला स्टेशन के सभी रेलवे कर्मचारियों के साथ की गई मीटिंग के दौरान सभी को सीआरएमएस की ओर से मास्क, डायरी, पॉकेट डायरी, पेन सभी दिए गये तथा सीआरएमएस की मेम्बरशिप भी की गई। कार्यक्रमको सफल बनाने में संघ के हेमराज मीना, गणेश पाटील, गणेश भास्कर, ए. एम. अम्बेकर आदि सभी पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

SHARE

Leave a Reply