गंगापुरसिटी। जब-जब रेल कर्मियों के अनहित में सरकार के आदेश आए, तब-तब मजदूर संघ ने अपनी आवाज मजदूरों के पक्ष में बुलंद की है। इसी तरह इस बार भी वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ एवं नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेंस के आह्वान पर व डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस. के मंडल सचिव अब्दुल खालिक के निर्देश पर रेलवे में १५ जून तक पोस्टकार्ड भरवा कर प्रधानमंत्री को भेजे जा रहे हैं। ऐसी जानकारी देते हुए संघ के प्रवक्ता बीएस गुर्जर ने बताया कि समस्त रेल कर्मचारियों के रोके गए डीए/डीआर को जारी करने के लिए प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिख कर अभियान चलाया गया है। इसी क्रम में छिले दिनों सीनियर सेक्शन इंजीनियर साउथ में संघ के मंडल उप सचिव डीके शर्मा, शाखा अध्यक्ष समय सिंह मीणा व मुंशीराम मीणा के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रेल कर्मियों से पोस्टकार्ड भरवा कर प्रधानमंत्री के नाम भेजे गए।
I am very_very thankful to NFIR,CRMS andWCRMS and also all Railwaymen from ERMC /CP_Branch/2 for this important work.