बैतूल। सी.आर.एम.एस.बैतूल शाखा द्वारा पिछले दिनों रेलवे स्टेशन बैतूल में सभी रेलवे कर्मचारियों के लिये सेनिटायजर स्टैण्ड लगाया गया। इस अवसर पर बैतूल रेलवे स्टेशन अधीक्षक श्री भजनलाल जी, सी.आर.एम.एस.बैतूल ब्रांच अध्यक्ष श्री अनिल पवार जी, शाखा सचिव श्री धीरेन्द्र वर्मा जी, कोषाध्यक्ष श्री श्रवण कुमार ठाकुर जी, अशोक चरण झरबडे, सोहन यादव एवं सी.आर.एम.एस. शाखा बैतूल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।