रेलवे यूनियन ख़बरे WCRMS की सतना शाखा द्वारा गरीबों को कराया गया भोजन By CRMS Meidacell - 0 199 Share on Facebook Tweet on Twitter सतना| 5 अप्रैल को WCRMS सतना द्वारा जगह-जगह गरीबों को भोजन का पैकेट वितरित किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से सहायक मंडल सचिव पंकज तिवारी, सतना लाइन शाखा सचिव मुकेश मिश्रा एवं युवा विंग के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष पांडे आदि गणमान्य उपस्थित रहे।