संघ की बैतूल शाखा ने पी.एम. को भेजा पोस्ट कार्ड

0
263

बैतूल। सीआरएमएस की बैतूल शाखा में पोस्ट कार्ड अभियान चलाकर प्रधानमंत्री से निवेदन किया गया कि रेल कर्मचारियों के रोके गए डीए के आदेश को वापस लें। इस अवसर पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पी वे) बैतूल में कार्यरत गोरेलाल मालवीय, शंकर टिकारे,देवराव लाला, संजय वराठे ट्रालीमेन एवं देवमन आदि उपस्थिति थे।

SHARE

Leave a Reply