पोस्ट कार्ड पर कर्मचारियों के कराए गए हस्ताक्षर

0
258

बीना। डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस.के मंडल मीडिया प्रवक्ता रोमेश चौबे द्वारा बताया गया कि संघ द्वारा पोस्ट कार्ड पखवाड़ा के अन्तर्गत सभी रेल कर्मचारी से भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को रोके गए DA/DR को जारी करने के लिए NFIR  के आव्हान पोस्टकार्ड भरवाए गए बीना स्टेशन पर C&W विभाग, टिकिट चेकिंग विभाग, कॉमर्शियल विभाग, ऑपरेटिंग विभाग, ईटीएल विभाग में पोस्ट कार्ड पर हस्ताक्षर कराए गए, जिसमें डब्ल्यू.सी.आर.एम.एस.जोनल संगठन सचिव श्री बी.एल. मिश्रा, लोको लाइन शाखा के सचिव श्री प्रभात उपाध्याय,श्री लाखन सिंह, डी.डी. श्रीमाली,आर.आर.गोस्वामी, पंकज राय, सार्थक तिवारी जी, अखिल वर्मा, ऋषि तिवारी, हेमंत रजक आदि उपस्थित थे।

SHARE

Leave a Reply