मुंबई। सीआरएमएस की तरफ से आए दिन वृक्षारोपण, काढ़ा वितरण जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। इसी तरह संघ के परेल वर्कशॉप शाखा की तरफ से जहां ११ अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, तो वहीं १० अगस्त को यहीं पर हुए काढ़ा वितरण का सैकड़ों रेल कर्मियों ने लाभ उठाया।
गौरतलब हो कि संघ की परेल वर्कशॉप शाखा की तरफ से ११ अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि परेल कारखाना के मुख्य प्रबंधक विवेक आचार्य व संघ के महामंत्री डॉ. प्रवीण कुमार बाजपेयी के हाथों इस अवसर पर वृक्षों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ सचिव एस.के.दुबे, परेल शाखा पेट्रोल के हनीफ शेख, शाखा चेयरमैन विश्वरंजन, सचिव राजेंद्र गलगली, कार्याध्यक्ष सतीश शालवी, कोषाध्यक्ष आर.एन. शुक्ला आदि गणमान्यों का प्रमुख योगदान रहा। इसी तरह १० अगस्त को इसी कारखाना के मुख्य द्वार पर शाखा की तरफ से ईम्यूनिटी बढ़ाने हेतु काढ़ा वितरण किया गया। औषधि काढ़े का लाभ सैकड़ों रेलकर्मियों ने उठाया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।