CRMS भुसावल मंडल की तरफ से कोरेन्टीनों को वितरित किया गया नास्ता

0
304

भुसावल | कोरोना वायरस से निपटने के लिए आये दिन CRMS की तरफ से एकाघिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी तरह CRMS भुसावल मंडल की तरफ से कोरेन्टीन मरीजों के लिए लोणारी मंगल कार्यालय में वड़ा पाव का नास्ता वितरण किया गया। यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष श्री समाधिया, प्रशासनिक शाखा के चेयरमैन श्री राजपुत, गणेश सिंह जी, नारखेड़े जी आदि की उपस्थिति में वितरण किया गया।

इस नजारे को देख कर वहां लोगों के आखों से आंसू छलक गये, संघ के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

SHARE

Leave a Reply