डॉ. अम्बेडकर जी जयंती पर CRMS आमला शाखा द्वारा लगाया गया सैनिटाइजर पंखा

0
557

विश्वरत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी के 129 वीं जयंती के उपलक्ष्य आमला रेलवे स्टेशन पर सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ आमला शाखा द्वारा रेल कर्मी एवं अन्य सभी के लिए सैनिटाइजर पंखा लगाया गया

सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ आमला के सचिव श्री सतीश मीणा जी एवं CRMS समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा आमला रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर पंखा लगाया गया है, जिससे ड्यूटी पर जाते एवं आते हुए समस्त रेल कर्मचारी गण एवं अन्य सभी इस उपकरण के द्वारा पूर्ण रूप से सैनिटाइज होते रहेंगे, जिससे काेविड 19 जैसी महामारी से बचाव के लिए यह सैनिटाइजर पंखा एक सार्थक नई पहल है जिसका हम सभी तहे दिल से स्वागत करते हैं। इस अवसर पर जी आर तायवाड़े जी, कलीराम डडरिया जी, पुलिस अधीक्षक एस के कोस्टा जी, ए आर धोटे जी, लोको पायलट मनोज कुमार सिंह जी, रंजन गुप्ता जी, हामिद खान जी, दिनेश सोनी जी जुगल किशोर जांगिड़ जी, मुकेश मीणा जी, हरिओम मीणा, जी चित्रेश कुमार जी, उमेश यादव जी हरविंदर कुमार सिंह जी, दीपक मौर्या जी, सौरव भारती जी आदि पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे !

SHARE

Leave a Reply