टिकिट चेकिंग लाबी में हैंड वाशिंग मशीन का किया गया उद्घाटन

0
335

पिछले दिनों टिकिट चेकिंग लाबी में सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा हैंड ड्रायर और हैंड वॉशिंग लिक्विड सोप डिस्पेंसर  डोनेट किया गया, जिसका उद्घाटन मा. सीनियर डीसीएम और सीआर एम एस मंडल अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह जी द्वारा किया गया। सीनियर डीसीएम साहब ने अपने संबोधन में कहा कि सी.आर.एम.एस द्वारा टिकिट चेकिंग स्टॉफ की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए दिये गये दोनों उपकरण का इस समय आई कोरोना वायरस जैसी विपदा में सुरक्षित रखने उपयोगी साबित हो सकेगा और उन्होंने इस  कार्य के लिए सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ को धन्यवाद दिया। इस शुभ अवसर पर डी.सी.टी.आई, श्री एस आर हेडाऊ,  सी.टी.आई स्टेशन, मंडल सचिव बंडू रंधई, जी.एम शर्मा मंडल  को-ऑर्डिनेटर, सी.पी सिंह मंडल ऑर्गनिज़र और टिकिट चेकिंग स्टॉफ , जिसमें दारा सिंह सीटीआई स्टेशन ,जगदंबा सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, शलभ वर्मा, योगेश देशमुख और अन्य काफी लोग उपस्थित थे।

SHARE

Leave a Reply