संयुक्त वृक्षारोपण का कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
409

भोपाल। 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ठेकेदारों भारत छोड़ो सप्ताह के अन्तर्गत १२ अगस्त को डब्ल्यूसीआरएमएस की लोको लाइन शाखा भोपाल और मुख्य शाखा भोपाल द्वारा संयुक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम लोको लाइन शाखा में आयोजित हुआ और सोशल डिस्टेनसिंग और सभी नियमों का पालन करते हुए मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में संघ के महामन्त्री अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय, के एन गुप्ता, आलोक त्रिपाठी, अंशु भटनागर, अभिषेक गुप्ता, मुकेश गुप्ता, रोमेश चौबे, हरिओमशरण मिश्रा, निरंजन वर्मा, राहुल सिंह, प्रकाश ठाकुर, रवि चौबे, दीप सिंह ठाकुर, बी सी कुशवाह, मनीष वैद, राजेश मुरखेरिया, जीतेश यादव, सुदीप मालवीय, पुष्पेंद्र यादव, प्रशांत तिवारी, के के आर मूर्ति, रफीक आदि शामिल हुए.

SHARE

Leave a Reply