कोविड के खिलाफ लड़ाई में सीआरएमएस सबसे अग्रणी
मुंबई। सीआरएमएस के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र प्रसाद भटनागर लगातार कोविड-19 के खिलाफ संघर्षरत हैं। कोविड-19 से रेल कर्मचारियों की हर संभव सुरक्षा हेतु सीआरएमएस पूर्णत: कटिबद्ध है। उनके साथ-साथ ही सीआरएमएस की टीम, मुंबई में मंडल स्तर तथा ब्रांच स्तर पर लगातार कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में लगी हुई है। लॉकडाऊन के दौरान अनगिनत कार्यों की कड़ी में 22 जुलाई को मध्य रेल अस्पताल भायखला में गर्म, ठंडे और सादे पानी की चार मशीनें तथा मंडल रेल अस्पताल कल्याण में भी गर्म ठंडे और सादे पानी की दो मशीनों के साथ-साथ हैंडल की व्यवस्था वाली दो व्हीलचेयर सीआरएमएस द्वारा कार्यकारी सीएमएस डॉ. शशांक मेहरोत्रा व एसीएमएस मांडवी रुद्रा की उपस्थिति में उपरोक्त वस्तुएं भेंट की गईं। पेशेंट को आवश्यकता पडऩे पर उसी व्हीलचेयर के साथ में ऊपर उठाया जा सकता है। मंडल रेल अस्पताल, कल्याण में यह लोकार्पण कार्यक्रम संघ के मंडल अध्यक्ष विवेक सिसोदिया, सहायक महासचिव सुनील बेंडाले, हॉस्पिटल केयर कमेटी मेंबर सुरेंद्र शर्मा, लोको रनिंग शाखा के कोषाध्यक्ष एस बिष्ट, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य मतलूब सिद्दीकी, मेन ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष डी वी रमन, मेन शाखा अध्यक्ष गुजरे, शेड ब्रांच के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, मेन शाखा सचिव एस के चौबे, वाशिंद शाखा सचिव पानसरे, मेन शाखा के उपाध्यक्ष प्रकाश कल्याणी, सहायक सचिव अशोक बरोड़.,जगदीश, एच एस पाटिल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान संघ के मण्डल अध्यक्ष विवेक शिशौदिया ने रेल कर्मियों व उनके परिवारों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी को आगे भी निभाने की बात कही तथा कार्यकारी सीएमएस शशांक मेहरोत्रा द्वारा बहुत ही कम समय में इस पुण्य कार्य में आगे आकर मदद के लिए संघ को धन्यवाद दिया।
इसी तरह संघ के वर्किंग प्रेसिडेंट चंगरानी काका एवम हॉस्पिटल केअर कमिटी मेंबर इनके प्रयास से 22 जुलाई को भायखला अस्पताल में गर्म, ठंडे और सादे पानी की चार मशीनें एमडी डॉ. मीरा अरोरा, सीएमएस डॉ. डी सी होजाई, अस्पताल प्रशासक श्री डी. एस. बंसल एवं ACHD डॉ. पंचरत्ना के उपस्थिति में दी गयी और संघ की ओर से अस्पताल में भरती हुए कोविड मरीजों को हल्दी वाला दूध एवं आयुर्वेदिक काढ़ा रोज दिया जा रहा है। इस मशीनों को देते समय सीआरएमएस ओपन लाइन भायखला शाखा के अध्यक्ष जाहिद खान एवं सचिव डेविड नाडुलकरी के साथ-साथ पदाधिकारी जमील खान, अशोक चह्वाण, नीरज लावणकर एवं श्री मेरी एन्न डिक्रूज उपस्थित थे।