वाशिंद। वाशिंद शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन 25 सितंबर को टिटवला आयओडब्ल्यू ऑफिस के प्रांगण में शाम 15 बजे बड़े शानदार तरीके से सोशल डिस्टेंस के साथ संपन्न हुआ। यह आधिवेशन मुंबई मंडल के अध्यक्ष विवेक शिसोदिया के मार्गदर्शन पर संपन्न हुआ। इस दौरान सर्व प्रथम वृक्षा रोपण किया गया। उसके बाद सीआरएमएस के संस्थापक स्व. श्री एस.एम. शुक्ला जी के फोटो को माल्यार्पण किया गया तथा दीप प्रज्वलित कर विधिवत अधिवेशन का उद्घाटन किया गया, जिसमें जोगेश्वर नेतालाल चाबी वाला, कसारा (खर्डी) के पत्नी को एक लाख रुपए का चेक हस्तातंरण भी किया गया। इस अवसर पर विवेक सिसोदिया, रॉकेश श्रीवास, शांताराम गांगुर्डे, सोनी, तिवारी, जयराम, एम बी पानसरे और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।