मुंबई। सीआरएमएस टीएनए बीआर.की ब्रांच मीटिंग सचिव सुमन कुमार के नेतृत्व में पिछले दिनों सफल पूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष राजू की दिवंगत पत्नी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर मीटिंग की शुरुआत की गयी। मीटिंग में मजदूर मसीहा सीआरएमएस अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में डॉ.भटनागर के जन्मदिवस पर ब्रांच में एक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।
गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में शहीद स्व. गुघे टी/एम टीएनए की पत्नी को कुशल नेतृत्व के हाथों संघ की तरफ से एक लाख का चेक प्रदान किया जाएगा। साथ ही साथ लॉक डाउन में संघ के लिए उत्तम कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाएगा। बिर्ड
डिपोर्ट में कई ट्रैकमैन को इस महीने आधे पेमेंट दी गयी। उसके लिए अडेन टीएनई से बात की गई एवं अडेन द्वारा स्पेशल पे शीट बनाकर इसी महीने पेमेंट निकली जाएगी का आश्वासन दिया गया। साथ ही अगले दो दिन में समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा तो शनिवार को अडेन का घेराव किया जाएगा एवं एसएससी पीडब्ल्यूवाई बिर्ड डिपो पर धरना प्रदर्शन कर डिपो बंद किया जाएगा का निर्णय लिया गया।
ज्ञात हो कि इस दौरान सभी उपस्थित ऑफिस बियरर एवं एक्टिव मेंबर से पीएनएम आइटम के लिए मुद्दे लिए गए तथा मीटिंग में अध्यक्ष राकेश पैसाडेली, उपाध्यक्ष राजू, कोषाध्यक्ष बजरंगी, सह सचिव मनोज, अजयेश, सुधीर, जोनल युवा अध्यक्ष गणेश, ब्रांच युवा अध्यक्ष संंतोष के साथ-साथ 20 से भी अधिक एक्टिव मेम्बर उपस्थित रहे।