वाशिंद। सीआरएमएस अपने सभी सदस्यों के हर विषम परिस्थितियों में कंधे से कंधे मिला कर चलता है। सीआरएमएस अपने सभी सदस्यों की तरफ से एलआईसी को प्रीमियम भरकर अपने रेल कर्मचारी भाइयों के लिए सोचते हुए और कर्मचारियों को सुरक्षित रखते हुए उनकी तरफ से खुद प्रीमियम भरकर एलआईसी दुर्घटना बीमा अपने हर सदस्यों के लिए कराकर रखता है और मानवता की मिसाल कायम करता है। इसी के तहत 26 अगस्त को संघ की वाशिंद शाखा द्वारा टिटवला रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित कर सन्या धावु धापटे चाबी वाला टिटवला यु नं 2, जिनका 19/2/2019 को कार्य के दौरान दुर्घटना होने से स्वर्गवास हो गया था, उनकी पत्नी जानी सन्या धापटे को सीआरएमएस की सदस्यता के तहत एक लाख रुपए का चेक एजीएस सुनील बेंडाले, मंडल अध्यक्ष विवेक शिशोदिया के द्वारा दिया गया।
गौरतलब हो कि सीआरएमएस ने अपने सभी सदस्यों का बीमा करा रखा है, जिसका लाभ कर्मचारी की असमय मृत्यु के पश्चात उसके परिवार को मिलता है। सीआरएमएस के उपाध्यक्ष अमित भटनागर ने कहा कि सीआरएमएस हमेशा ही अपने सदस्यों और रेलकर्मियों के लिए एक कदम आगे सोचती है और यही कारण है कि कोरोना के महा संकट में भी सीआरएमएस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने रेलकर्मी साथियों का साथ नहीं छोड़ा और इस संकट की घड़ी में भी लगातार हर पल उनके साथ खड़े रहे, जिसकी सभी रेलकर्मी भाइयों ने मुक्ता कंठ से प्रशंसा की। युवा नेता और एनएफआईआर के जोनल सचिव अमित भटनागर ने बताया कि सीआरएमएस की सोच, नेतृत्व और विचारधारा सर्वश्रेष्ठ है और हम तिरंगा सिपाहियों को गर्व है ऐसे संगठन पर। कार्यक्रम की शुरुवात स्वर्गीय श्री एस एम शुक्ला जी की प्रतिमा पर मंडल अध्यक्ष विवेक शिशोदिया द्वारा माल्यार्पण कर की गई। उसके बाद सभी आये हुए पदाधिकारियों का वाशिंद शाखा द्वारा स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मंडल संघटक शांताराम द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के बाद वाशिंद शाखा की मीटिंग एजीएस सुनील बेंडाले, मंडल अध्यक्ष विवेक शिशोदिया, मंडल कॉर्डिनेटर राकेश श्रीवास की उपस्थिति में हुई, जिसमें कोविड के मरीजों को संघ की तरफ से जेआरएच अस्पताल में हर दिन हल्दी और काढा का सुबह और शाम वितरण किया जाता है, उसके लिए वाशिंद शाखा द्वारा दस हजार रुपए की मदद मंडल अध्यक्ष विवेक शिशोदिया को दी गई। इस दौरान संघ के सुनिल बेंडाले सहायक महामंत्री, विवेक सिसोदिया मण्डल अध्यक्ष मुंबई मण्डल, राकेश श्रीवास मण्डल को-ऑर्डिनेटर, शांताराम गांगुर्डे मंडल संगठन, मतलुब सिद्दिकी (एचक्यू डब्ल्यूसीएम), जे आर खरे सीपीडब्ल्यूआई कल्याण ओपन लाईन शाखा,पांडु आंधले, जितेश चव्हान और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जयराम नामदेव आत्करी कार्यकारी अध्यक्ष वाशिंद शाखा, शांताराम गांगुर्डे मंडल संघठक, डी के तिवारी सचिव, इमय कुमार खजिनदार, मन्नु रोडा, अवधेश कुमार, चंदन जाधव और अन्य कार्यकर्ताओं की प्रमुख भूमिका रही।