आर्सेनिक एलबम 30 होम्योपैथिक दवा का किया गया वितरण

0
207

अजनी। सीआरएमएस विधुत शाखा अजनी के सौजन्य और एसबीएफ के माध्यम से विधुत लोको शेड अजनी में 24 जून को आर्सेनिक एलबम 30 होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया। इस कैंप में शेड के 400 कर्मचारियों ने इस दवा वितरण का लाभ उठाया। इस कार्यकम में मुख्यालय कार्यकारी अध्यक्ष बंडू रंधई, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,मंडल सचिव जी.एम.शर्मा, ड्रॉ. राजीव पांटेकर (बीएचएमएस), विधुत शाखा अध्यक्ष आर ए जेठवा, सचिव बण्श्मणी शुक्ला, महिला अध्यक्ष शीतल मंत्री, युवा मंडल अध्यक्ष फिरोज अख्तर, सचिव अभिजीत कंधवा, प्रमोद खिरोडकर, राजरतन निकोस, बब्बू डांगोर, सचिन लाखे, नितिन बागडे, रोहन रोडप, मोहनीश मते एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

SHARE

Leave a Reply