सहायक लोको पायलट से इंजन को सैनीटाईजेसन कराने और सीसीओआर द्वारा भेदभाव पूर्ण नीतियों के विरोध में नकज रनिंग लॉबी के सामने डब्ल्यूसीआरएमएस द्वारा पिछले दिनों एक द्वार सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना महामारी के बचाव के बारे में भी सभी उपस्थित कर्मचारियों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष एस एन शुक्ल ने कहा कि सीसीओआर नकज अपने चारों तरफ कुछ चाटुकारो से घिरे हुए हैं और उनके माध्यम से बहुत से गलत कार्यों में लिप्त हैं। डब्ल्यूसीआरएमएस किसी भी गलत गतिविधियों को नहीं चलने देगी। उसका हर स्तर पर विरोध कर ऐसे कार्यप्रणाली को बंद कराने का कार्य करेगी। इस मौके पर जमकर नारेबाजी हुई तथा एम के यादव, एस के यादव, समीर मिश्रा, अफसर हुसैन, अनिल कुमार, प्रद्दुम्न, रमेश सिंह, पंकज दास, रिंकू, उमेश चौबे, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार आदि सहित रंनिंग कर्मचारी उपस्थित रहे।