शामगढ़ | WCRMS के अध्यक्ष डॉ. आर.पी भटनागर के निर्देशों की अनुपालन करते हुए मंडल अध्यक्ष जी.पी यादव जी की प्रेरणा एवं शामगढ़ विकास समिति के माध्यम से 200 खाने के पैकेट से शुरू होकर आज कोरोना वायरस के लॉक डाउन से प्रभावित करीब 800 दिहाड़ी मज़दूरों को खाना वितरित किया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है।