संघ की तरफ से कुलियों को वितरित किया गया खाद्य सामग्री

0
253

नागपुर। कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। करीब सभी लोग परेशान हैं। दैनिक कामगार को रोजी-रोटी नहीं मिल रही है। इस महामारी में रेलवे के कुली भी बहुत प्रभावित हैं। कुलियों को काम नहीं मिल रहा है, वह घोर आर्थिक संकट में हैं। कुलियों के हालात को देखते हुए सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ रनिंग साखा नागपुर ने 23 जुलाई को मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, मंगल सचिव जी एम शर्मा के मार्गदर्शन में कुलियों के बीच राशन वितरित किया गया। राशन में चावल 5 किलो, आटा 5 किलो, दाल 2 किलो, तेल, नमक, मिर्च पाउडर, साबुन, मशाला इत्यादि का वितरण किया गया।

गौरतलब हो कि कार्यक्रम में सीनियर डी सी एम कृष्णाथ पाटिल, स्टेशन डायरेक्टर डी एस नगदिव, मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, मंडल सचिव जी एम शर्मा, मंडल संघटक सी पी सिंह, रेलवे दंडाधिकारी क्षीरसागर, आर पी एफ निरीक्षक जैम्स, रनिंग ब्रांच के अध्यक्ष पी एन तांती, सचिव ओ पी सिंह, मुख्यालय सदस्य बी एस ताकसंडे, संग्राम सिंह, मैन ब्रांच के सचिव विजय बूर्डे, सुनीभ  डी डी साखरे, मोहमद शामिन एवम अन्य अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

SHARE

Leave a Reply