मोटरमैन मरीज का बेहतर इलाज के लिए CRMS मुंबई मंडल के पदाधिकारियों ने रेफर करवाया फोर्टिस हॉस्पिटल

0
1123

मोटरमैन श्री अजय अर्जुन गायकवाड़ जिनका जनवरी में किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था 10 अप्रैल 2020 को उनकी तबियत खराब होने पर रेलवे हॉस्पिटल भयखला में एडमिट हुए जहां उनकी तबियत में सुधार नहीं हो रहा था यह बात CRMS मंडल अध्यक्ष श्री विवेक शिशोदिया जी के संज्ञान में आई, उनके और अच्छे ट्रीटमेंट के लिए CRMS कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक चांगरानी जी व मुम्बई मंडल अध्यक्ष श्री विवेक शिशोदिया जी ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल मुलुंड में रेफर कराया। पेशेंट के बारे में CRMS के अध्यक्ष डॉ आर.पी भटनागर जी, महामंत्री डॉ प्रवीण बाजपेयी जी को मंडल अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया जिनके द्वारा उच्च अधिकारियों से बात की गई और आश्वासन दिया गया कि पेशेंट को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाएगा और समय पर पेशेंट को रेफेर कराया जा सका।

SHARE

Leave a Reply