रेलवे कर्मचारियों के लिए लगाई गई हैंड ड्रायर मशीन

0
730

नागपुर। कोविड-19 के प्रादुर्भाव में कर्मचारियों को बार-बार हाथ धोने का दिशा निर्देश है। इसी कारण हाथ को सुखाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिस कारण उनके रुमाल एवं अन्य कपड़े का इस्तेमाल करने से रुमाल एवं अन्य कपड़े गीले हो जाते थे। हैंड ड्रायर मशीन के कारण कर्मचारी को अब किसी कपड़े का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी एवं कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के द्वारा उपयुक्त उपकरण मध्य रेल अस्पताल नागपुर को सौंपा गया। समय-समय पर सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की तरफ से कर्मचारियों के हित में आए दिन कोई न कोई कार्य करते रहती है। इसी तरह पिछले दिनों संघ के मंडल परिषद नागपुर की संध्या हेड़ाऊ के हाथों से रेलवे कर्मचारियों के लिए हैंड ड्रायर मशीन का उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर बंडू रंधई कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यालय, मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह एवं मण्डल सचिव जी एम शर्मा की आदि गणमान्य लोगों के अलावा सुषमा दलाल,मण्डल संघटक सी पी सिंह, महिला मण्डल सचिव सोफिया सिराजी, प्रशासनिक शाखा अध्यक्ष अभिजीत, शाखा सचिव वाई डब्ल्यू गोपाल, शिवाजी बारस्कर, रीना आर्य, जगदम्बा सिंह, एकनाथ लोंदासे, धर्मेन्द्र सिंह, दिनेश अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण आदि उपस्थित थे।

SHARE

Leave a Reply