सतना। सतना सोशल फोरम के सम्मानित सदस्यों द्वारा कोविड-19 के नोडल ऑफिसर डॉ प्रवीण श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सतना रेलवे जंक्शन में जबलपुर से एडीआरएम दीपक गुप्ता, सीनियर डीएसओ एके पाठक, सीनियर डी ई टीआरओ आर बी मिश्रा, सीनियर डीएसटी विकास गुप्ता के सतना आगमन पर अशोक कुमार यादव मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक समन्वयक के नेतृत्व में सतना सोशल फोरम के सम्मानित सदस्यों रवि शंकर, गौरी, यश अग्रवाल, मनीष गोयल, हर्षिल केशरवानी, संजय, सुमित, विनोद द्वारा हैंड सेनेटाइजिंग मशीन हैंड वॉश करने हेतु लॉबी ड्राइवर लोको फोरमैन ओपी यादव, नीरज राय, विनोद गुप्ता को सौंपी गई। रिजर्वेशन ऑफिस में एक मशीन सौंपी गई। पार्सल ऑफिस में एक मशीन सौंपी गई। एसएस ऑफिस में पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। सतना सोशल फोरम के सम्मानित सदस्यों की इस नेक काम की सराहना भी लोगों ने की। एडीएन राजेश पटेल, एडीएमई स्वप्निल पाटिल, एरिया ऑफिसर आलोक चतुर्वेदी, स्टेशन मैनेजर एस के मिश्रा, स्टेशन मैनेजर कमर्शियल रवि मीणा, विनोद गर्ग, सीसीआई रविकांत, जी टी आई प्रदीप अवस्थी, एके चौरसिया, संजय चौधरी, योगेश गुप्ता, सुखराम एवं अन्य की उपस्थिति में हैंड वाश मशीन सौंपी गई। इस दौरान संघ के ब्रांच के सचिव एके चौरसिया, योगेश गुप्ता, आनंद यादव, नीरज कुमार, विनोद गर्ग, विकास कुमार, दीपक गौतम आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।